लखनऊ : निजी स्कूल मालिकों के दबाब बनाने से नाराजगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ:लखनऊ जनकल्याण महामंच के पदाधिकारियों ने निजी स्कूल मालिकों की ओर से लगातार स्कूल व वाहन फीस के नाम पर अभिभावकों व बच्चों पर दबाव बनाकर शोषण करने पर नाराजगी जताई है। महामंच ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है।उसमें कहा गया है कि अभिभावकों को निजी स्कूल मालिकों से बचाते हुए उनके बच्चों के भविष्य सुरक्षित रखने को देखते हुए अनर्गल स्कूल व वाहन फीस वसूली रोकने के लिए आदेश पारित करें। प्रवक्ता सुशील कुमार बच्चा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी में घोषित लॉकडाउन और अनलॉक वन में समस्त देश व प्रदेश वासी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में परिवार के साथ सुरक्षित रहकर आर्थिक समस्या से जूझते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में निजी स्कूल मालिक व स्कूली वाहन चालक लगातार अभिभावकों व बच्चों की स्कूल फीस व वाहन फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं।