फतेहपुर : बेसिक स्कूलों में निःशुल्क किताबों की आ गई खेप, स्कूल खुलते ही बच्चों को किताब देने की तैयारी।
फतेहपुर । स्कूलों में चल रही तालाबंदी के बावजूद तैयारियों में जुटे शासन की कवायद दिखाई दे रही है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि स्कूल खुलने के पहले दिन ही सभी बच्चों के हाथ में किताबें हो ऐसी तैयारी की जा रही है। शासन द्वारा नियुक्त प्रकाशकों के यहां छपी किताबों की दूसरी खेप बीएसए कार्यालय को मिल गई। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को निश्शुल्क किताबों का वितरण बीते सालों से किया जाता रहा है। जिले में पौने तीन लाख किताबों का वितरण छात्र-छात्राओं में किया जाना है।
पहली खेप में जिले को 1 लाख 33 हजार किताबों की खेप मिल चुकी है। प्रकाशित के यहां से भेजी गई खेप को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राकेश सचान ने रिसीव करते हुए भंडारगृह में सुरक्षित रखवाया। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरी खेप में सवा लाख किताबों खेप मिली है। स्कूल खुलने के पहले सभी किताबें मिल जाएंगी। जिनका वितरण स्कूल खुलने के प्रथम दिन से ही शुरू हो जाएगा।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...