प्रयागराज : एसएससी ने लॉकडाउन के बाद जारी किया पहला परीक्षा परिणाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है। एसएससी की ओर से 16 फरवरी 2020 को हुई पेपर-2 की परीक्षा में सफल 1360 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया है।आयोग की ओर से घोषित परिणाम में 1360 अभ्यर्थियों में 544 अनारक्षित, 325 ओबीसी, 207 एससी, 111 एसटी, 119 ईडब्ल्यूएस कोटे सहित अन्य श्रेणी को सफलता मिली हैआयोग की ओर से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2019 में पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा 26 नवंबर 2019 को हुई थी, पहले प्रश्नपत्र का रिजल्ट 29 जनवरी को घोषित किया गया था। इसमें कुल 1977 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इन अभ्यर्थियों को पेपर-2 में शामिल होने की अर्हता मिली थी। 16 फरवरी 2020 का दूूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा के बाद अब 1360 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चुन लिया गया है। आयोग की ओर से परिणाम जारी करने के साथ कहा गया है कि परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के सत्यापन में हर हाल में शामिल होना होगा। आयोग की ओर से प्रमाण पत्रों के सत्यापन के तिथि वेबसाइट पर जारी की जाएगी। परीक्षा में सफल और असफल अभ्यर्थियों के अंक जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।