लखनऊ : विश्वविद्यालय ने जारी की बीपीएड-एमपीएड समेत छह पाठ्यक्रमों की परीक्षा तारीख
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ तमाम विरोध के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय ने छह अन्य पाठ्यक्रम की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी। लविवि ने इसके साथ ही परीक्षा की नई प्रणाली भी घोषित की है। नई प्रणाली में छात्रों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे।लविवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. आनंद मुरारी सक्सेना ने बताया कि बीपीएड की परीक्षा 23 जुलाई से 30 जुलाई तक, एमपीएड की परीक्षा 4 अगस्त से 13 अगस्त तक, बीए पब्लिक पॉलिसी की परीक्षा 17 जुलाई से 28 जुलाई, बीवोक रिन्यूबल एनर्जी की परीक्षा 7 जुलाई से 30 जुलाई, एमएससी रिन्यूबल एनर्जी की परीक्षा 7 जुलाई से 30 जुलाई और बीबीए टूरिज्म की परीक्षा 17 जुलाई से 29 जुलाई के बीच होगी। इनका विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।
ऐसा होगा पेपर का स्वरूप
परस्नातक के सभी सेमेस्टर और बीए, बीएससी तथा बीकॉम द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर को छोड़कर अन्य पाठ्यक्रम
- पहली यूनिट के अनिवार्य प्रश्न के दस खंड में से किन्हीं पांच सवालों को ही हल करना होगा। जहां 5 खंड होंगे वहां 3 का उत्तर देना होगा। बाकी 8 सवाल में से किन्हीं चार सवालों का उत्तर देना होगा।बीए, बीएससी तथा बीकॉम द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर विद्यार्थियों को परीक्षा में एक घंटे में 80 में से महज 40 सवाल देने होंगे। पेपर की अवधि एक घंटे की होगी। परीक्षा तीन पाली में होगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 9 बजे तक, दूसरी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा तीसरी पाली दोपहर दो बजे से तीन बजे के बीच होगी।