बस्ती : जिले में हाईस्कूल में नेहा और इंटर में अविरल ने किया जिला टॉप
अमर उजाला ब्यूरो, बस्ती। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार की दोपहर घोषित होते ही बाजी मारने वाले विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। बस्ती जिले के किसान इंटर कॉलेज परशुरामपुर की हाईस्कूल की छात्रा नेहा गुप्ता 93.5 प्रतिशत व इंटर में जीआरएस इंटर कॉलेज के छात्र अविरल सोनी ने 84.2 अंक हासिल का जिला टॉप किया है।
हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में दूसरे स्थान एमडीएआईसी गौरा कप्तानगंज के प्रभाकर विश्वकर्मा 93.1 व तीसरे स्थान पर सावित्री विद्या बिहार इंटर कॉलेज के छात्र अभय सिंह यादव 92.5 प्रतिशत पाकर रहे। जीएसएएस एकेडमी हर्रैया के अमन शुक्ला 91.8, चौधरी चरण सिंह पदमापुर के आदर्श बाबू पटेल 91.8, प्रैक्सिस विद्या पीठ के अंकित वर्मा 91.8, एसआरआईसी असनहरा बेलसर की सुमित्रा चौधरी 91.8, प्रैक्सिस विद्या पीठ के आदर्श शुक्ला 91.6, रामउग्रह चौधरी किसान इंटर कॉलेज परसा खुर्द के कमलेश निषाद 91.5, प्रैक्सिस विद्यापीठ के आशुतोष दूबे 91.5, एलबीएचएसस बभनान के सास्वत 91.3, श्रीराम चौधरी नेशनल इंटर कॉलेज खेमराजपुर के सुरेश चंद्र 91.3, आरकेबीएस इंटर कॉलेज पूरे बभनान की अंकिता वर्मा 91.3, प्रैक्सिस विद्या पीठ के प्रभु सागर चौधरी 91, सावित्री विद्या बिहार के आदर्श श्रीवास्तव 90.8, बीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज कालेंदर नगर के विवेक कुमार 90.8, प्रैक्सिस विद्यापीठ के क्षितिज सिंह राव 90.8, चौधरी चरण सिंह की अर्चना वर्मा 90.8, प्रैक्सिस विद्या पीठ के अखिलेश यादव 90.6 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपटेन में शामिल हुए हैं।
इंटरमीडिएट की सूची
इंटरमीडिएट में शहर के जीआरएस इंटर कॉलेज के अविरल सोनी 86.2 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया। मां गायत्री इंटर कॉलेज कप्तानगंज की वर्षा ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि यूनिक साइंस एकेडमी के अभिनव मिश्रा 85.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान रहे। इंटर में सरस्वती शिशु मंदिर शिवा कॉलोनी के छात्र अजय प्रताप चौधरी 85.6, एचएलबीआईसी हलुआ की छात्रा अवंतिका चंद्रा 85.4, सावित्री विद्या बिहार के सेराज अहमद सिंह 85.2, प्रैक्सिस विद्या पीठ के इकरा जबी 85.2 प्रतिशत व आलोक सिंह 85, किसान इंटर कॉलेज मरहा कटया महिमा चौधरी 84.8, उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी की समीना खातून 84.8, आरकेबीआईसी हर्रैया के अमरेश यादव 84.6, श्रीराम केवल आदर्श इंटर कॉलेज मरहा कटया के जय विजय चौहान 84.6 प्रतिशत, राम चरित्र यादव इंटर कॉलेज के श्रवण कुमार 84.6, यूनिक साइंस एकेडमी की कृतिका पांडेय 84.6, महेश प्रताप इंटर कॉलेज रुधौली की खुशी उपाध्याय 84.6, एसयू किसान इंटर कॉलेज के विशाल कुमार चौधरी 84.4, हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कॉलेज हर्रैया के आदित्य गुप्ता 84.4, प्रैक्सिस विद्यापीठ के अभिषेक पांडेय 84.4, हाली मोहम्मद अमीन इंटर कॉलेज हर्रैया की आकांक्षा सिंह 84.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले के टॉप टेन की सूची में नाम दर्ज कराया।