नई दिल्ली : इग्नू ने फिर बढ़ाई असाइनमेंट जमा करने की तारीख, पढ़िए पूरी जानकारी
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला । इग्नू ने असाइनमेंट जमा करने की तारीख आगे बढ़ी दी है। विद्यार्थी अब अपने असाइनमेंट 30 जून तक जमा करा सकते हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNOU) ने कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है।विद्यार्थियों को असाइनमेंट जमा करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए इग्नू ने ऑनलाइन सुविधा दी है। विद्यार्थी अपने असाइनमेंट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इससे पहले तक विद्यार्थियों को असाइनमेंट जमा करने के लिए क्षेत्रीय केंद्रों में जाना होता था, लेकिन अब विद्यार्थी ऑनलाइन ही असाइनमेंट जमा करा सकते हैं। विद्यार्थी स्कैन करके और ईमेल के जरिए अपने असाइनमेंट जमा करा सकते हैं। विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट को भी ऑनलाइन जमा करा सकते हैं।बता दें कि लॉकडाउन और कोविड-19 की वजह से देश में जो स्थिति पैदा हुई है उसे देखते हुए इग्नू ने इस साल विद्यार्थियों को सभी प्रोजेक्ट और असाइनमेंट ऑनलाइन जमा करने की स्वीकृति दी है। इससे पहले असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 15 जून थी जिसे अब बढ़ाकर तीस जून कर दिया गया है। विद्यार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए अपने असाइनमेंट और प्रोजेक्ट जमा करा सकते हैं।