सिद्धार्थनगर : राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में बस्ती मंडल से जिला स्काउट शिक्षक महेश कुमार पुन: चयनित।
राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में मण्डल बस्ती जनपद-सिद्धार्थ नगर के जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार का पुनः चयन हुआ जिसकी सूचना उप शिक्षा निदेशक /जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी सिद्धार्थ नगर के प्राचार्य श्री उपेन्द्र कुमार जी ने दी।
बताते चलें कि महेश कुमार सत्र-2017-18 में भी इससे पहले राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभागी बन चुके हैं जबकि वर्तमान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा विकास क्षेत्र-बर्डपुर जनपद-सिद्धार्थ नगर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और वहां के छात्रों ने भी बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता-2019-20 में मण्डलीय खेल रैली में प्रथम स्थान हासिल कर लोहा मनवा चुके हैं साथ ही विगत दो वर्षों से महेश कुमार के द्वारा प्रशिक्षित छात्र एवं छात्राओं ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में सिद्धार्थ नगर जनपद के डायट स्तर की योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में जगह बना चुके हैं।करोना कोविड-19 वैश्विक महामारी में लगातार महेश कुमार के द्वारा आनलाइन योग गतिविधियों को ह्वाट्स एप के माध्यम से लोगों तक पहूंचाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा फेसबुक लाइव के माध्यम से देशवासियों के साथ वैश्विक स्तर पर योग का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
विश्व योग दिवस को भव्य बनाने हेतु क्रीड़ाभारती गोरक्षप्रांत की तरफ से महेश कुमार के द्वारा प्रतिदिन 18-21 जून तक फेसबुक लाइव प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में चयनित होने पर बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों ने भी खुशी व्यक्त की है।
GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।
-
*GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।*