प्रयागराज। लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों पर कोर्स का बोझ न पड़े, इसके लिए विषयवार चैप्टर को कम किया जायेगा। एनसीईआरटी की ओर से इसके लिए गाइडलाइन तैयार की गई है। स्कूलों को इस माह के दूसरे सप्ताह में दिशा निर्देश दिए जाएंगे। नई योजना के अनुसार हर विषय से तीन से चार चैप्टर को कम किया जाएगा।पहली से बारहवीं तक के कोर्स सेे 25 से 30 फीसदी कोोर्स कम किया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि 20 चैप्टर से 16 ही पढ़ाए जाएगे।जुलाई में स्कूल खुलने पर कम समय मे कोर्स पूरा करना मुश्किल हो सकता है। कोर्स पूरा करने के लिए समय कम मिलेगा। इसके लिए सेकेंड और थर्ड टर्म के के कोर्स में कई चैप्टर हटाए जाएंगे। जो चैप्टर रखे जाएंगे उसी के आधार पर परीक्षा होगी। जुलाई में फर्स्ट टर्म होने के बाद इसे लागू किया जाएगा। सेकेंड और थर्ड टर्म की पढ़ाई बदले हुए चैप्टर के अनुसार होगी। क्लास की पढ़ाई अधिक से अधिक हो, इसके लिए कक्षा में दी जाने वाली होमवर्क नोट व्यवस्था को बदला जाएगा। होमवर्क नोट लिखने में छात्रों का समय अधिक न खर्च हो इसके लिए प्रिंटेंड वर्कशीट दिया जाएगा।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...