लखनऊ : आदेश के बावजूद वेतन काटा जा रहा, तत्काल भुगतान के निर्देश
विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय प्रदेश के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कर्मचारियों का वेतन रोके या काटे जाने की शिकायत के बाद सभी मुख्य सेविकाओं और कर्मचारियों को तत्काल वेतन भुगतान करने के निर्देश दिये गए हैं।इससे पहले, कोविड 19 के कारण प्रदेश में लॉकडाउन होने के फलस्वरूप उत्पन्न विशेष परिस्थिति में कर्मचारियों के नियमित वेतन भुगतान के निर्देश दिए गए थे। संयुक्त निदेशक धर्मेन्द्र सिंह ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण कुछ कर्मचारी यातायात बाधित होने के कारण अपने कार्यालय नहीं अथवा विलम्ब से पहुंच रहे हैं, जबकि कर्मचारियों द्वारा अपने संबंधित अधिकारियों को मोबाइल फोन अथवा अन्य संसाधनों से सूचना भेजी जा रही है। इसके बावजूद गोण्डा, बहराइच,श्रावस्ती, प्रतापगढ़, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर नगर में कार्यरत मुख्य सेविकाओं तथा अन्य कर्मचारियों का वेतन काटा या रोका गया है और उनसे अवकाश का प्रार्थना पत्र मांगा जा रहा है, जो कि उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है। श्री सिंह ने निर्देश दिया है कि सभी मुख्य सेविकाओं और कर्मचारियों का अप्रैल और मई माह तक के वेतन का तत्काल नियमानुसार भुगतान करा कर रिपोर्ट भेंजे।