संतकबीरनगर : शिक्षा व्यवस्था सुधारने पर हुआ मंथन, बीएसए कार्यालय में सोमवार को जिला समन्वयकों की हुई बैठक
संत कबीरनगर : बीएसए कार्यालय में सोमवार को जिला समन्वयकों की बैठक हुई। शिक्षा व्यवस्था सुधारने, विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने, भवन निर्माण के साथ मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही बेटियों की सुरक्षा व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर मंथन हुई। बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक बालिका हरिमोहन मिश्र ने कहा कि चार कस्तूरबा विद्यालय में इंटरमीडिएट तक की शिक्षा की व्यवस्था के साथ ही छात्रावास का निर्माण होना है। इसके लिए 40 फीसद धन मिल गया है। हैंसर बाजार में विद्यालय भूमि पर अतिक्रमण पर चिता जताई गई। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश बैद्यनाथ ने कहा कि पुस्तकें प्राप्त हो रही हैं। जिला समन्वयक निर्माण हृदयनरायन त्रिपाठी ने कायाकल्य योजना के तहत चल रहे कार्याें की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन धीरेंद्र प्रताप चंद, नवीन कुमार दूबे, शैलेंद्र कुमार, बजरंगी, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।