मध्यप्रदेश : प्राइमरी कक्षाओं में ऑनलाइन क्लासेस पर पूर्ण प्रतिबंध, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, निजी और सरकारी स्कूलों व्हाट्सएप पर भेज सकेंगे होमवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार ने प्री प्रयमरी और प्राइमरी क्लास के बच्चों की ऑनलाइन क्लास पर रोक लगा दी है। यह रोक कक्षा केजी-1 से 5वीं तक लागू होगी। सरकार ने ऑनलाइन क्लास का समय भी और सत्र भी तय कर दिया है। राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक स्कूल ऑनलाइन क्लास भी 30 से 45 मिनट के दो सत्रों में ले सकेंगे।
राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश जाटव ने बताया कि आदेश में में सिर्फ केजी-1 से 5वीं कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस पर रोक लगाई गयी है। मिडिल स्कूल जिसमें कक्षा 6 से 8 तक आते हैं उनमें यह क्लास जारी रहेंगी। हांलांकि इन क्लास को लेकर समय तय कर दिया गया और समय के साथ साथ केवल दो सत्रों में ही क्लास हो सकेंगी। जो अधिकतम 45 मिनट के हो सकेंगे। इसमें स्कूलों को दो सत्र लोने की अनुमति होगी। यह आदेश RTE, WHO और NCERT के निर्दशों को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।