लखनऊ : यूपी बोर्ड कॉपी मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों और परीक्षा केंद्रों को जल्द मिलेगा भुगतान
यूपी बोर्ड परीक्षा में मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों और परीक्षा केंद्रों से शिक्षा भवन ने मांगे प्रपत्र
लखनऊ, जेएनएन। इस बार जून के प्रथम सप्ताह में ही यूपी बोर्ड परीक्षा 2019-20 के केंद्रों पर हुए खर्च और मूल्यांकन केंद्र पर लगे परीक्षकों, डीएचई और कर्मचारियों का भुगता हो जाएगा। मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है। डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों, परीक्षकों और कर्चमारियों से शिक्षा भवन स्थित परीक्षा कक्ष में प्रपत्र जमा करने के निर्देश दिए हैं। जिससे जल्द से जल्द सबका भुगतान उकने बैंक खातों में किया जा सके।डीआइएएस ने सकुशल परीक्षा और कोरोना महामारी के दौरान मूल्यांकन कार्य संपन्न कराने के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों, परीक्षकों व कर्मचारियों का आभार जताया है।
*बने थे 112 परीक्षा केंद्र*
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के दौरान राजधानी में कुल 112 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। डीआइएएस ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र नौ बने थे। जिनमें परीक्षकों और अन्य कर्मचारियों समेत करीब चार हजार लोग लगे थे। पूर्व के वर्षों में इन कार्यों में लगे लोगों का भुगतान होने में देरी होती थी। पर इस बार शासन ने मूल्यांकन के दौरान ही फंड शिक्षा विभाग के खाते में दे दिया है। अब परीक्षकों और व्यवस्थापकों से उनके पते, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, स्पष्ट खाता नंबर और पद नाम समेत अन्य प्रपत्र जल्द से जल्द परीक्षा कार्यालय में जमा करने को कहा गया है। ताकि सत्यापन पर उनके खातों में रुपया भेज दिया जाए।