एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

प्रयागराज : दो शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने से इलाहाबाद विवि में हडक़ंप

0 comments
प्रयागराज : दो शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने से इलाहाबाद विवि में हडक़ंप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में दो शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा है। चर्चा है कि ये दोनों शिक्षक इविवि के उस पुरा छात्र से मिले थे, जिसकी रिपोर्ट 12 जून को पॉजिटिव आई थी और वह पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का मित्र भी है। मामला सामने आने के बाद इविवि प्रशासन अब विश्वविद्यालय परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज कराने की तैयारी कर रहा है।इविवि के जिन दो शिक्षकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें एक शिक्षक विज्ञान संकाय में विभागाध्यक्ष हैं और दूसरे शिक्षक विश्वविद्यालय में लाइब्रेरियन हैं। इविवि में चर्चा है कि इन दोनों की मुलाकात इविवि के पूर्व छात्र से हुई थी, जो पहले से कोरोना पॉजिटिव था। लाइब्रेरियन की मुलाकात छह जून को लक्ष्मी टॉकीज चौराहे पर पूर्व छात्र से मुलाकात हुई थी।लाइब्रेरियन और पूर्व छात्र के बीच कुछ तक बातचीत हुई थी। इसके बाद पूर्व छात्र अगले दिन यानी सात जून को विभागाध्यक्ष के घर पहुंचा। पूर्व छात्र शिक्षक के विभाग में उपलब्ध एक उपकरण के बारे में जानकारी लेने पहुंचा था।इसके बाद पूर्व छात्र खुद कोरोना पॉजिटिव निकल आया। 12 जून को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों शिक्षक अपने घर में ही क्वारंटीन हो गए और शुक्रवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इस बीच कार्यालय आए लाइब्रेरियन को विश्वविद्यालय के कुछ शिक्षक और अफसर उनके जन्मदिन की बधाई देने उनके पास गए थे। इसके अलावा दोनों शिक्षक पूर्व छात्र से मुलाकात से लेकर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने तक लगातार विश्वविद्यालय भी जा रहे थे और अन्य शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अफसरों से भी मिल रहे थे। अब विभागाध्यक्ष और लाइब्रेरियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। तमाम शिक्षकों एवं अफसरों के फोन भी स्विच ऑफ हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार देर शाम बैंक रोड स्थित टीचर्स कॉलोनी में उन शिक्षकों एवं अफसरों के घरों को सैनिटाइज कराया गया, जो कुछ दिनों पहले विभागाध्यक्ष और लाइब्रेरियन से मिले थे।उधर, इविवि के पीआरओ डॉ. शैलेंद्र कुमार मिश्र का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में जो भी कार्यालय या विभाग खुल रहे है, वहां नियमित रूप से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। जहां, कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, वहां, विशेष रूप से सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। 

सील हो सकती है ऑफीसर्स कॉलेानी

कोरोना पॉजिटिव गए विभागाध्यक्ष का आवास टैगोर टाउन में है जबकि लाइब्रेरियन एमएनएनआईटी परिसर स्थित ऑफीसर्स कॉलोनी में रहते हैं। इस कॉलोनी में इविवि के कई अफसर रहते हैं। ऐसे में ऑफीसर्स कॉलोनी को सील किया जा सकता है।

जिला प्रशासन ने चीफ प्रॉक्टर से किया संपर्क

इविवि के दो शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरके उपाध्याय से संपर्क कर जानकारी मांगी है। चीफ प्रॉक्टर ने फोन पर दोनों शिक्षकों से बात की है। चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि लाइब्रेरियन पिछले दस दिनों से विश्वविद्यालय नहीं आ रहे थे जबकि विभागाध्यक्ष 11 जून के बाद विश्वविद्यालय नहीं आए। लाइब्रेरी छात्रों के लिए पूरी तरह से बंद है। वहां केवल लाइब्रेरियन का एक एक दफ्तर खुला है।

जरूरत पड़ने पर ही शिक्षकों को बुलाएं कॉलेज: ऑक्टा

ऑक्टा कार्यकारिणी की शुक्रवार को आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें जून से महाविद्यालयों को खोले जाने के एजेंडे पर विचार किया गया। शिक्षकों कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में कॉलेज खोलना ठीक नहीं है। बहुत जरूरत पड़ने पर ही शिक्षकों को कॉलेज बुलाया जाए। बैठक में महासचिव डॉ. उमेश प्रताप सिंह समेत डॉ. रणवीर, डॉ. संघ सेन, डॉ. सरिता श्रीवास्तव, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, डॉ. अमित पांडेय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।