प्रयागराज : प्राथमिक शिक्षकों को स्कूल बुलाने से संक्रमण का खतरा, शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के इस तुगलकी फरमान के विरोध का किया फैसला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज प्रदेश सरकार की ओर से एक जुलाई से प्राथमिक शिक्षकों को स्कूल बुलाए जाने से उनमें संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। प्रदेश के छह लाख शिक्षकों को स्कूल बुलाए जाने से उनमें संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के इस तुगलकी फरमान के विरोध का फैसला किया है।यूपीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह का कहना है कि जब देश में मात्र 100 व्यक्ति संक्रमित थे तो सरकार ने 13 मार्च को ही स्कूल बंद कर दिया था। जब संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख पहुंच चुकी है, ऐसे में शिक्षकों को स्कूल बुलाना ठीक नहीं है। उन्होंने एक जुलाई से पूरे समय के लिए शिक्षकों को स्कूल बुलाने का विरोध किया है।