हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज नियमित बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी करने वाले शिक्षामित्रों ने 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार भारांक नहीं देने पर विरोध जताया। शिक्षा निदेशालय स्थित बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ऐसे शिक्षामित्रों का कहना है कि दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण करने वाले शिक्षामित्रों को तो 25 अंक तक भारांक दिया गया लेकिन नियमित बीटीसी या विशिष्ट बीटीसी करने वालों को भारांक नहीं दिया गया जिसके चलते वे भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं।पढ़ाने के दौरान सरकार ने बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी में 10 प्रतिशत आरक्षण देकर शिक्षामित्रों को भी नियमित प्रशिक्षण दिलाया था। इससे पहले 68500 शिक्षक भर्ती में नियमित एवं दूरस्थ प्रशिक्षण लेने वाले दोनों शिक्षामित्रों को भारांक दिया गया था। लेकिन 69000 की चयन सूची में इन्हें भारांक नहीं दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या सैकड़ों में है। विरोध करने वालों में रामदास, राजेन्द्र कुमार, प्रीती सिंह पटेल, देवेन्द्र कुमार सिंह, किरन देवी यादव, संतोष कुमार, राजेश सिंह, संगीता सिंह, ममता देवी व अवधेश कुमार आदि शामिल रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...