गोरखपुर : अब घर बैठे मिलेगी दाखिले की हर अपडेट, अभिभावकों को नहीं होगी परेशानी, जानिए कैसे
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। केंद्रीय विद्यालय में दाखिले को लेकर कई चरणों में निकलने वाली प्रतीक्षा सूची से जुड़ी सूचनाओं की जानकारी के लिए अब अभिभावकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कोरोना संकटकाल और प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से हर अपडेट मुहैया कराने का फैसला लिया है।सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया में इसे शत प्रतिशत लागू किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसे लेकर आईआईटी मुंबई को प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी समस्त जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से पंजीकृत छात्रों की सूची, प्रवेश योग्य बच्चों की सूची, प्रवेश के लिए अंतिम चयनित बच्चों की श्रेणी वार सूची, प्रतीक्षा सूची आदि जारी की जाती है। इसे देखने के लिए अभिभावकों को विद्यालय के नोटिस बोर्ड या साइबर कैफे के चक्कर लगाने पड़ते थे।नई व्यवस्था के तहत अब हर अपडेट उनतक चलकर आएगी। शहर में दो केंद्रीय विद्यालय संचालित है। इनमें केंद्रीय विद्यालय फर्टिलाइजर, केंद्रीय विद्यालय नंबर एक एयरफोर्स शामिल हैं। इन विद्यालयों के कक्षा एक में दाखिला के लिए जल्द ही संगठन की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सूचना जारी की जाएगी।लॉकडाउन की वजह से प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम को केवीएस ने स्थगित किया हुआ है। आईआईटी मुंबई के विशेषज्ञों ने ऐसा डाटाबेस तैयार किया है कि प्रवेश फार्म भरने के दौरान अभिभावकों ने जो नंबर ऑनलाइन फार्म में भरे हैं। उस नंबर पर हर अपडेट की जाएगी। केंद्रीय विद्यालय प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के प्रवेश से जुड़ी जानकारी को पहुंचाने के लिए एसएमएस सेवा की मदद जी जाएगी। इससे अभिभावकों को कोरोना संकट के दौर में घरों से निकलना नहीं पड़ेगा। घर बैठे ही उन्हें प्रवेश से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू नहीं हुआ है। केवीएस की ओर से सूचना मिलते ही प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।