लखनऊ : आंगन बाड़ी कार्यकत्री के प्रमोशन में परफॉर्मेंस का आधार भी
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के प्रमोशन में अब अच्छे कार्य प्रदर्शन के आधार पर वरीयता मिलेगी। अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्य सेविका (सुपरवाइजर) के पद पर प्रोन्नति मिलती है। अभी तक 10 साल की संतोषजनक सेवा, अनुभव व मेरिट के अंक जोड़ कर सुपरवाइजर पद के लिए प्रमोशन दिए जाते हैं। अब (अच्छे कार्य प्रदर्शन) परफॉर्मेंस के आधार को जोड़ने पर भी विचार किया जा रहा है।बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के उप सचिव महावीर प्रसाद गौतम ने निदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि एक अक्तूबर 2018 और एक फरवरी 2019 से आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगन बाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। उन्होंने निदेशक से कहा है कि प्रोत्साहन योजना को देखते हुए अच्छा कार्य प्रदर्शन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रमोशन में वरीयता देने के बारे में सुस्पष्ट आख्या सहित प्रस्ताव शासन को यथाशीघ्र उपलब्ध कराए।