बांदा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की अपील पर दि. डिस्ट्रिक्ट टीचर्स को. सोसायटी बॉदा-चित्रकूट द्वारा शिक्षक सहायता कोष का बनाने का ऐतिहासिक व सराहनीय कदम
टीचर्स सोसायटी बॉदा-चित्रकूट द्वारा शिक्षक सहायता कोष का निर्णय ऐतिहासिक व सराहनीय कदम उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा हमेशा शिक्षक सहायता(कल्याण)कोष बनानें की अपील की जाती रही है! जब हमारे बीच का कोई शिक्षक साथी किसी दुर्घटना में या बीमारी में अकाल स्वर्गवासी हो जाता था या गम्भीर बीमार होने पर आर्थिक कमी का सामना करता था और हम तत्काल उसकी सहायता नही कर पाते थे, तब हमें शिक्षक सहायता कोष की कमी महसूस होती थी! सभी शिक्षको को प्रशन्नता है कि हमारे निवेदन को टीचर्स सोसायटी के बोर्ड नें समझा और शिक्षक हित में एक बहुत ही कल्याणकारी निर्णय लिया जिसके लिये हम *समस्त संचालक मंडल* व टीचर्स सोसायटी बॉदा-चित्रकूट के कर्मठ व यशस्वी अध्यक्ष तथा उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बाँदा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाई प्रजीत सिंह जी के विशेष आभारी हैं! इस निर्णय के बाद जो भी शिक्षक टीचर्स सोसायटी से लोन लेगा,वह प्रति एक लाख सौ रुपये शिक्षक सहायता कोष में जमा करेगा, जिससे टीचर्स सोसायटी के लाभार्थी शिक्षकों की गम्भीर बीमारी में इलाज हेतु आर्थिक सहयोग दिया जायेगा तथा मृत्यु पर मृतक शिक्षक का लोन भी इसी कोष से भर दिया जायेगा!* कोआपरेटिव बैंक बॉदा द्वारा टीचर्स सोसायटी को प्रत्येक लोन पर बीमा कराने का आदेश दिया है किंतु हमारे टीचर्स सोसायटी के शिक्षक हितैषी बोर्ड नें कोआपरेटिव बैंक बॉदा से कहा है कि हम शिक्षक सहायता कोष में शिक्षक से प्रति लाख 100 रुपये जमा करवा रहे हैं जिससे किसी भी दुर्घटना में प्रतिपूर्ति की जायेगी, इसलिये टीचर्स सोसायटी में बीमा की जरूरत नहीं है!इस तरह टीचर्स सोसायटी के संचालक मंडल नें अनावश्यक बीमा के भार से शिक्षकों को राहत देनें का प्रशंसनीय कार्य किया है! टीचर्स सोसायटी बॉदा-चित्रकूट द्वारा किये गये शिक्षक हित के इस ऐतिहासिक निर्णय पर सभी संचालक मंडल को धन्यवाद
🙏🙏🙏उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद -बाँदा