लखनऊ में भी कस्तूरबा गांधी के सातों विद्यालयों में पढ़ाने वाली 60-65 शिक्षिकाओं के दस्तातवेजों की होगी जांच
लखनऊ, जेएनएन। सूबे के 25 जनपदों के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ाने वाली अनामिका के मामले में जब परत-दर परत खुलने लगी तो राजधानी के बेसिक शिक्षा विभाग की भी नींद टूटी। आनन-फानन बीएसए ने टीम गठित कर यहां के सात कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अनामिका की तरह पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं की खोजबीन के लिए योजना बना डाली। यहां के सातों विद्यालयों में पढ़ाने वाली 60-65 शिक्षिकाओं के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
15 से 18 जून तक दो शिफ्टों में होगी जांच
बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि हालांकि फौरी जांच में अभी तक यहां इस प्रकार का मामला संज्ञान में नहीं आया है। एहतियातन इन विद्यालयों में पढ़ाने वाली शिक्षकाओं के दस्तावेजों, आधार कार्ड व अन्य प्रपत्रों का सत्यापन दो शिफ्टों में 15 से 18 जून तक किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इस दौरान इन सभी शिक्षिकाओं के अपने दस्तावेजों का सत्यापन बीएसए दफ्तर में आकर कराना होगा।
राजधानी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय
कस्तूरबा गांधी विद्यालय गोसाईगंज।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय सरोजनीनगर।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय बीकेटी।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय माल।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय चिनहट।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय मलिहाबाद।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय काकोरी।