फतेहपुर : बेसिक शिक्षा में नौकरी पाने के लिए किए गए फर्जीवाड़े, तीन सदस्यीय टीम बेसिक शिक्षा विभाग में खंगालेगी फर्जीवाड़ा।
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा में नौकरी पाने के लिए किए गए फर्जीवाड़े को उजागर करने के लिए शासन ने जिले में टीम गठित करने का फैसला लिया है। अपर मुख्य सचिव रणुका कुमार ने डीएम को भेजे पत्र में तीन सदस्यीय टीम का गठन करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग में अब तक पकड़े गए फर्जवाड़े के बावजूद यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले हा है। उधर, शासन ने भी सख्त रुख अपना लिया है। शिकायतों और फर्जीवाड़े को उजागर करने के लिए अब जिले में टीम गठित करने का निर्णय लिया है। ऐसा मानना है कि जिलों में टीमें गठित होने से कूटरचित अभिलेखों और नियम विरुद्ध तरीके से की गई नियुक्तियां आसानी से पकड़े में आएंगी। अपर मुख्य सचिव ने 17 जून को आदेश जारी करके जिले में टीम गठित किए जाने और जांच कराने का निर्णय लिया है।
"अपर सचिव शासन ने जिले में शिक्षक भर्ती की जांच के लिए डीएम को टीम गठित करने का निर्देश दिया है। जिले में गठित टीम परिषदीय विद्यालयों में अनियमित, नियम विरुद्ध, फर्जी रूप से की गई नियुक्तियों की जांच करेगी। इसके लिए तीन अफसरों की संयुक्त टीम जांच करेगी।"
- शिवेंद्र प्रताप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...