प्रयागराज : एडेड माध्यमिक कॉलेजों में सांठगांठ से नियुक्तियां!
शिक्षकों की नियुक्तियां सिर्फ सत्यापन में हेराफेरी करके ही नहीं हुई,बल्कि चयन में सांठगांठ का खेल खूब फूला फला है। प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों में ऐसे शिक्षक बड़ी संख्या में तैनात हैं, जिनका अधियाचन (रिक्त पद का ब्योरा) चयन संस्था को सही से भेजा ही नहीं गया। इतना ही नहीं अफसरों ने चयन प्रक्रिया का अनुपालन किए बिना खेत पद के सापेक्ष तैनाती दे दी ।
शासन के आदेश पर ऐसे शिक्षकों की खोज की जा ही है। जल्द ही ऐसे जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) कार्रवाई के दायरे में होंगे, जिन्होंने आंख मूंदकर नियुक्तियां बांटी हैं। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक कालेजों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के ख्ति पद पर चयन करने का जिम्मा उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को है। नियम है कि संबंधित संस्था से अधिवाचन मंगाकर डीआरएस चयन संस्था को भेजो।
कालेजों का प्रबंधतंत्र चयनित की जगह चाहते शिक्षकों कार्यभार ग्रहण कराया हा है। डीआइओएस से सांठगांठ कर उसकी मुराद पूरी होती रही है। ऐसे शिक्षकों का विनियमितीकरण सकारें करती ही हैं। इस बार भी शीर्ष कोट में संजय सिंह व अन्य बनाम मप्र राज्य से संबद्ध सिविल अपीलों में मांग की गई थी कि शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए।