लखनऊ : आरटीई के दाखिले के लिए आवेदन की डेट जारी, देखें- पूरी जानकारी
न्यूज डेस्क/अमर उजाला, लखनऊ निशुल्क शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत निजी स्कूलों ने दाखिले के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह अंतिम चरण होगा। पहले तीन चरण की दाखिला प्रक्रिया होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते तीसरे चरण को निरस्त कर दिया गया। आरटीई के तहत अभिभावक बच्चों के दाखिले के लिए 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। 11 से 13 जुलाई तक आवेदनों का सत्यापन होगा तथा 15 जुलाई को लॉटरी के माध्यम से दाखिले के लिए बच्चों का चयन किया जाएगा। चयनित बच्चों का 30 जुलाई तक निजी स्कूलों में दाखिला कराना होगा। दूसरे चरण में बच्चों को उन्हीं सीटों पर आवंटित किया जाएगा जो सीटें पहले चरण में रिक्त रह गई हैं। जिन स्कूल में एक भी सीट नहीं बची होगी। उन स्कूल में बच्चों को आवंटित नहीं किया जाएगा।
स्कूल बंद तो कैसे होंगे दाखिले
पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया के लिए 8784 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए हैं। समय सारणी के अनुसार इन बच्चों को विभाग द्वारा 10 जुलाई तक निजी स्कूलों में दाखिला दिलाना है। यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि सभी स्कूल बंद चल रहे हैं तो ऐसे में बच्चों को दाखिला कैसे दिलाया जाएगा। 10 जुलाई से पहले स्कूल खुलने के आसार नहीं हैं।आरटीई के अंतर्गत कक्षा एक और प्री प्राइमरी कक्षा में बच्चों को दाखिला दिलाया जाता है। छोटे बच्चों के स्कूल खुलने के आसार अगस्त में दिख रहे हैं। ऐसे में दाखिले की प्रक्रिया सुस्त पड़ सकती है। फिलहाल पहले चरण के आवंटित बच्चों का स्थलीय निरीक्षण किया जाना है। स्थलीय निरीक्षण में भी यदि कोई गड़बड़ी मिली तो आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।