शिक्षक सम्मान : शिक्षकों के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू
छात्र छात्राओं को पढ़ाने और राजकीय संस्थानों की गुणवत्ता बढ़ाने में अपना अहम योगदान देने वाले शिक्षकों को हर साल की तरह इस बार भी सम्मानित किया जाएगा। बेहतर काम करने वाले शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार पाने के लिए 6 जुलाई तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कराने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे शिक्षक जिन्होंने बेहतरीन काम किया है वह अपने सारे रिकॉर्ड के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षकों को www.mhrd.gov.in पर अपनी सभी उपलब्धियां दर्ज करानी होगी। शिक्षकों की उपलब्धियों के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने के लिए किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान के लिए शिक्षकों के आवेदन मांगे जा रहे हैं। जिसके लिए सभी प्रिंसिपल व प्रबंधकों को सूचना भेजी जा चुकी है, ऐसे ही बेहतर काम करने वाले शिक्षक अपने अच्छे रिकॉर्ड के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकें