गोरखपुर, जेएनएन। सीआइएससीई (काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस) ने कोरोना के मद्देनजर जुलाई में रिम परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद स्कूल के पूरे भवन को सैनिटरीज़ करना होगा। स्कूल परिसर में न तो भीड़ एकत्र होने देना है और न ही अभिभावकों को ही प्रवेश देना होगा। बच्चों को समय से पूर्व बुलाकर सैनिटरीज़ करने के बाद ही कक्ष में प्रवेश देना होगा। बोर्ड की गाइडलाइन पहुंचते ही जनपद में बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले प्रत्येक परीक्षार्थियों की मुख्य द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद एक-एक परीक्षार्थियों को सैनिटरीज़ करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए परीक्षा कक्ष की अधिक से अधिक संख्या बढ़ाई जाएगी और उनमें पर्यवेक्षक की तैनाती की जाएगी। बोर्ड ने शौचालय को भी सैनिटरीज़ करने का निर्देश दिया है। साथ ही टॉयलेट के बाहर एक-एक सहायक की तैनाती करने को कहा है, जो टॉयलेट की नियमित निकासी करें। फिटिंग्स के बाहर साबुन, हैंडसेटवॉश व सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में रखे जाएं, ताकि छात्र अपने हाथों को साफ रख सकें।
अधिक संख्या होने पर अलग-अलग प्रवेश द्वार और निकास द्वार होंगे
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने पर बोर्ड ने अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार रखने को कहा है, ताकि फिजिकल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर छात्र दूरी बनाकर कक्ष में प्रवेश कर सकें।
बोर्ड की गाइडलाइन मिल चुकी है। परीक्षा के दौरान इसकी शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा। परीक्षा से पूर्व विद्यालय के भवनों को सैनिटरीज़ भी किया जाएगा। परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को संकाय लगाना अनिवार्य होगा।- फादर सीबी जोसफ, प्रधानाचार्य, सेंट जोसेफ स्कूल, खोराबार