हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज लॉकडाउन अनलॉक होने के साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति की चयन प्रक्रिया भी जोर पकड़ने लगी है। चर्चा है कि एचआरडी मंत्रालय ने कुलपति के चयन के लिए गठित होने वाली सर्च कमेटी के लिए प्रो. सीएल खेत्रपाल और प्रो. गौतम सेन के नाम पर सहमति जता दी है।यह नाम इविवि कार्य परिषद की छह मार्च 2020 को हुई बैठक में तय हुए थे। हालांकि इविवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. रामसेवक दुबे ने इविवि के कुलपति रहे प्रो. खेत्रपाल को नामित किए जाने पर आपत्ति जताई थी। सोमवार को इविवि में सर्च कमेटी के गठन की चर्चा जोरों पर रही। कहा जा रहा है कि मंत्रालय ने यूजीसी के चेयरमैन को बतौर विजिटर नामिनी समन्वयक बनाते हुए प्रो. खेत्रपाल और प्रो. सेन को शामिल कर कमेटी गठित कर दी है। यह चर्चा यूं ही नहीं है, सर्च कमेटी के लिए जिन तीन नाम की चर्चा की जा रही है, उनमें से एक ने कमेटी गठन संबंधी मंत्रालय का आदेश आने की पुष्टि की है हालांकि उन्होंने अपना नाम जाहिर करने से मना किया है।उधर, इविवि के रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ला का कहना है कि उनके पास सर्च कमेटी के गठन का कोई पत्र मंत्रालय से अभी तक नहीं आया है। सदस्य की ओर से कमेटी गठन की पुष्टि किए जाने की बात पर रजिस्ट्रार का कहना है कि संभव है कि उनके पास पत्र आ गया हो। बता दें कि प्रो. आरएल हांगलू ने जनवरी की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था। नए कुलपति के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं, आवेदन पत्रों पर विचार कर कुलपति का चयन सर्च कमेटी को करना है। सर्च कमेटी आवेदकों के साथ इंटरैक्शन भी कर सकती है, जैसा कि 2015 में चयन के वक्त किया गया था।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...