जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना वायरस के चल रहे दौर में परिषदीय शिक्षकों ने अपने व्यवसायिक कौशल को बढ़ाने के लिए पहल शुरू की है। मिशन शिक्षण संवाद के बैनर तले रविवार को ऑनलाइन आइसीटी वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान शिक्षक के सम्मान व शिक्षा के उत्थान को लेकर विचारों व नवाचारों का आदान-प्रदान किया गया।आनलाइन कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए मिशन के फाउंडर विमल कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम शिक्षक के सम्मान और शिक्षा के उत्थान के लिए सम्पूर्ण लगन से कार्य करें। तकनीकी गुरु वीरेंद्र परनामी ने टंकण संबंधी जानकारी दी। अल्प विराम, पूर्ण विराम और प्रश्न वाचक चिन्हों का प्रयोग लिखते समय कैसे व कहा करना चाहिए इसकी जानकारी दी। प्रांजल सक्सेना ने चंद्रबिन्दु का प्रयोग करने के बारे में बताया तो आशीष कुमार, वीरेन्द्र परनामी आदि भी एक्सपर्ट तथा मोटिवेटर के रूप में जुड़ें। कार्यशाला के अतिथि जिला समन्वयक प्रशिक्षण भदोही राजकुमार सिंह, बीईओ ज्ञानपुर कृष्णदत्त पाण्डेय सहित जंगीलाल मौर्य, रविन्द्र शुक्ल, रजनीश श्रीवास्तव ने शिक्षकों के प्रयास की सराहना की। इसके साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोइलरा की प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने जुड़कर शिक्षा के उत्थान के लिए किए जा रहे नवाचारों को भी सामने रखा।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...