हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय अध्यापक संघ (आटा) अध्यक्ष प्रो. राम सेवक दुबे ने शिक्षकों की अर्हता की तिथि से नियुक्ति पत्र निर्गत करने और उनके एरियर आदि के भुगतान करने की मांग उठाई है।शुक्रवार को प्रो. दुके ने कुलपति को पत्र देकर मांग की है। प्रो. दुबे ने कहा कि कई बार कुलपति से इस मुद्दे पर वार्ता की गई है। लेकिन इस शिक्षक विरोधी रवैये से शिक्षक संवर्ग बहुत बहुत असन्तुष्ट है। कतिपय शिक्षक तो अपने आर्थिक और वरिष्ठता सम्बन्धी सभी लाभों से वंचित रहते हुए सेवामुक्त होते जा रहे हैं। ऑक्टा कार्यकारिणी की एक आपातकालीन बैठक में शुक्रवार को हुई। महासचिव डॉ उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक महाविद्यालय जाने के लिए तैयार हैं, जाने से मना नहीं कर रहे हैं लेकिन जब प्रवेश भी नहीं हो रहा है परीक्षा भी नहीं है, कक्षाएं भी नहीं चल रही है तो अनावश्यक विभागों में सिर्फ बैठने के लिए या उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जाने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि विभाग की अपेक्षा शिक्षकों के घर में ब्रॉडबैंड से लेकर पुस्तकों की भी सुविधा बेहतर है। सभी महाविद्यालयों के शिक्षकों ने घर रहते हुए ही अच्छे-अच्छे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वेबीनारओं का आयोजन किया है और शोध पत्र लिखें हैं। ऐसे में शिक्षकों को तभी बुलाया जाए जबकि प्राचार्य या महाविद्यालय प्रशासन जरूरत समझे। बैठक में डॉ. कौमुदी श्रीवास्तव, डॉ. रेखा रानी, डॉ. अर्चना पाल, डॉ. एरम उस्मानी, डॉ. हसीना बानो, डॉ. रणधीर सिंह, डा. राम पाल गंगवार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...