Published By: Newswrap | हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयमाध्यमिक के सहायताप्राप्त स्कूलों के शिक्षकों ने प्रदेशव्यापी अभियान चलाकर ज्ञापन सौंपा। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत सत्तापक्ष के सभी विधायकों व सांसदों को ज्ञापन सौंपा गया। अगले चरण में 18 जून को भी ज्ञापन सौंपे जाएंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षकों को प्रतिकूल परिस्थितियों में शिक्षकों को मूल्यांकन केन्द्र भेजा गया। गोरखपुर में मूल्यांकन के तुरंत बाद एक महिला शिक्षक का निधन हो गया। बदायूं व जालौन में शिक्षक के संक्रमित होने से पूरे परिवार को क्वारन्टीन होना पड़ा। शिक्षकों के योगदान को सराहा जाना चाहिए। शिक्षकों ने मांग की है कि वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिए किए जाने, इनकी सेवा नियमावली बनाने के साथ ही वेतन से वंचित इन शिक्षकों को कोरोना संकट के समय आर्थिक सहायता दी जाए। गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उप-मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा, जल शक्ति मंत्री डा महेन्द्र सिंह व विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक को जिला संगठन लखनऊ की ओर से प्रदेश मंत्री आरपी मिश्र, नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष आरके त्रिवेदी, जिलामंत्री अरुण अवस्थी, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र ने ज्ञापन सौंपा।