हिमाचल : एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज में शिक्षक बुलाने का प्रस्ताव खारिज, शिक्षा मंत्री ने ये कहा
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला हिमाचल में एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज में शिक्षक बुलाने का प्रस्ताव सचिवालय पहुंचने से पहले ही खारिज हो गया है।शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने से पहले शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला नहीं लिया जाएगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने का तर्क देते हुए शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा निदेशालय के प्रस्ताव को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल बुलाने में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी।शिक्षकों को बुलाने को लेकर भी अभी फैसला नहीं लिया जाएगा।एक जुलाई से स्कूल और कॉलेजों में शिक्षकों को बुलाने की तैयारी की जा रही थी। सरकार की मंजूरी के लिए इस प्रस्ताव को अभी भेजा जाना है। प्रस्ताव बनाने की सूचना मिलते ही शिक्षा मंत्री ने तेवर तल्ख कर लिए हैं। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को अभी मंजूर नहीं किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी होने के बाद ही हिमाचल सरकार इस बाबत कोई फैसला लेगी। उन्होंने कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में शिक्षण संस्थानों को खोलने में जल्दबाजी नहीं की जाएगी। केंद्र की गाइड लाइन आने के बाद प्रदेश सरकार अपने स्तर पर आगामी फैसला लेगी।