प्रयागराज : शिक्षक भर्ती घोटाले की न्यायिक जांच पर अड़े छात्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर विरोध लगातार तेज हो रहा है। प्रतियोगी छात्र इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने पर अड़े हैं। रविवार को प्रतियोगी छात्रों ने पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में इविवि छात्रसंघ भवन के सामने ताली, कुकर और किताब बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया।प्रतियोगियों का कहना है कि सरकार ताली की आवाज जल्दी सुनती है। ऐसे में ताली बजाकर इस भर्ती की न्यायिक जांच एवं शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है। प्रतियोगी छात्र आर्यन ने कहा कि कुकर और किताब हम इसलिए पीट रहे हैं, क्योंकि यह हमारे संघर्ष की पहचान है। इसे पीटकर हम सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाले राज्य में एक और भर्ती घोटाले की भेंट चढ़ गई। सवाल यह कि आखिर कब तक युवाओं को नौकरियों के लिए सरकार की नीतियों के कारण दर-दर भटकना पड़ेगा। प्रदर्शन के दौरान प्रतियोगी छात्र शुभम पांडेय, रोहित प्रजापति, मिथिलेश कुमार, मोहम्मद सैफ, मुकेश राजभर, सत्य प्रकाश, चमन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
सीबीआई जांच के लिए न्यायालय जाने की तैयारी
69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में कुछ अभ्यर्थी न्यायालय जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, समाजसेवी नूतन ठाकुर ने ट्वीट किया है कि एक या अधिक अभ्यर्थी इस मामले में सीबीआई जांच के लिए रिट करना चाहते हैं तो वह अभ्यर्थियों की तरफ से नि:शुल्क मुकदमा लड़ेंगी।