प्रयागराज : Scholarship 2020 आधार कार्ड नहीं तो छात्रवृत्ति से हाथ धोएंगे
वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराज | अल्पसंख्यक छात्रों को इस बार छात्रवृत्ति तभी मिलेगी जब उनका आधार नंबर होगा। आधार कार्ड नंबर के ऑनलाइन सत्यापान के बाद ही ऑनलाइन आवेदन जमा होगा। इस प्रक्रिया में छात्रों का नाम, पिता-पति का नाम आदि विवरण के सत्यापन के बाद आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। ओटीपी भरने के बाद ही आवेदन पत्र आगे जाएगा। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वे आधार कार्ड बनवा लें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शिव प्रकाश तिवारी ने बताया कि छात्रों के लिए जरूरी है कि वे अपना आधार कार्ड बनवा लें और मोबाइल नंबर को इस कार्ड से लिंक करा लें। फॉर्म भरते वक्त सभी सावधानियां बरतें। ऐसा नहीं होने पर छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।