महराजगंज : एक और शिक्षक पर लटकी तलवार
Published By: Newswrap | हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंज
शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा की जांच में एसटीएफ की रिपोर्ट मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग एक्शन मोड में आ गया है। दो शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के बाद तीसरा शिक्षक भी बर्खास्तगी के रडार पर आ गया है। बीएसए जगदीश शुक्ल ने अंतिम नोटिस जारी करते हुए घुघली क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक को सभी शैक्षणिक व मूल प्रमाण पत्रों के साथ 19 जून को कार्यालय में उपस्थित होकर जांच कराने का अंतिम चेतावनी जारी किया है। इस संबंध में विज्ञापन भी प्रकाशित कराया गया है। जांच में उपस्थित नहीं होने पर फर्जीवाड़ा के आरोप में प्रधानाध्यापक को बर्खास्त किया जा सकता है। एफआईआर भी दर्ज कराया जाएगा।
बलरामपुर से ट्रांसफर होकर आया है शिक्षक
घुघली क्षेत्र जिस प्रधानाध्यापक के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग ने अंतिम नोटिस भेजा है, वह शिक्षक बलरामपुर जिले से स्थानांतरित होकर आया है। यह शिक्षक गोरखपुर जिले का रहने वाला है। नोटिस के मुताबिक घुघली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व बस्ती जिले के क्षेत्र परसरामपुर क्षेत्र के एक प्रधानाध्यापक का एक ही नाम व शैक्षणिक प्रमाण पत्र है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने के मामले में बीएसए ने अंतिम अवसर देते हुए सभी शैक्षणिक/प्रशिक्षण से संबंधित मूल प्रमाण पत्र, जाति, निवास, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ कार्यालय में 19 जून को पूर्वांह्न 11 बजे उपस्थित होने का निर्देश दिया है। दो टूक में चेताया है कि जांच के लिए उपस्थित नहीं होने पर यह मान लिया जाएगा कि लगाए गए सभी आरोप सही है। इसके बाद विभागीय शासनादेश के तहत विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी।