प्रयागराज : UP Board 10वीं में प्राइवेट, 12वीं में राजकीय-एडेड स्कूल आग
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों का परिणाम राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों से बेहतर रहा। जबकि 12वीं में राजकीय और एडेड स्कूलों ने बाजी मारी है। 10वीं में प्राइवेट स्कूलों के 85.11 फीसदी बच्चे जबकि राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के क्रमश: 82.08 व 79.77 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए।इंटर में राजकीय व एडेड के क्रमश: 83.70 व 78.33 जबकि प्राइवेट स्कूलों के 72.45 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए। टॉपर्स की लिस्ट में अधिकतर प्राइवेट स्कूलों के मेधावी छाए रहे। राजकीय और एडेड स्कूलों पर करोड़ों-अरबों रुपये फूंकने के बाद इनका परिणाम अपेक्षा के अनुसार नहीं रहा।
20 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले स्कूलों की संख्या घटी
इस साल 20 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों की संख्या कम हुई है। हाईस्कूल में 114 जबकि इंटर में 136 स्कूलों का रिजल्ट 20 प्रतिशत से कम है। वर्ष 2019 में 10वीं के 139 व 12वीं के 249 स्कूलों का रिजल्ट 20 प्रतिशत से कम था। 2018 में हाईस्कूल व इंटर के क्रमश: 170 व 167 स्कूलों के 20 प्रतिशत से कम छात्र-छात्राएं सफल हो सके थें।