प्रयागराज : UPPSC सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 264 पदों पर जल्द शुरू होगा चयन
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज लोक सेवा आयोग ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद की अनिवार्य अर्हता को स्पष्ट किया है। आयोग के उप सचिव विनोद कुमार सिंह की ओर से इस बारे में पत्र जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में रिक्त सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 264 पदों पर चयन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।पत्र के मुताबिक इस पद के लिए भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से गणित या गणितीय सांख्यिकी या वाणिज्य या अर्थशास्त्र या सांख्यिकी में स्नातकोत्तर उपाधि या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता के साथ ही डीओईएसीसी सोसाइटी द्वारा प्रदान किया गया कम्प्यूटर में ओ स्तरीय डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा अनिवार्य है।उप सचिव ने यह जानकारी देते हुए आयोग की ओर से अलग-अलग 16 विज्ञापनों में विज्ञापित इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से अपील जारी की है। उन्होंने कहा है कि आवेदकों में जो यह दोनों अर्हता रखते हैं, वे 13 जुलाई तक निर्धारित प्रारूप को भरकर दोनों अर्हता से संबंधित दस्तावेज के साथ इसे आयोग को भेज दें। इसे स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा जा सकता है या अभ्यर्थी चाहें तो आयोग के डाक अनुभाग के काउंटर पर इसे जमा कर सकते हैं।