प्रयागराज : UPPSC परीक्षा के साढ़े चार साल बाद शुरू होगा इंटरव्यू
मुख्य संवाददाता,प्रयागराज लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में विभिन्न विषयों के प्रवक्ता के रिक्त 217 पदों के लिए मार्च 2015 में ऑनलाइन आवेदन लिए थे। उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा के तहत विज्ञापित इन पदों के लिए चयन सीधी भर्ती यानी इंटरव्यू के जरिए होना था। लेकिन आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण आयोग के नियमानुसार स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की गई।यह परीक्षा 15 सितंबर 2015 को आयोजित की गई थी। परीक्षा हुए साढ़े चार साल से अधिक हो गए। अब जाकर इंटरव्यू का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इंटरव्यू 22 जून से शुरू होगा। पुरुष शाखा के प्रवक्ता भूगोल, वाणिज्य, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और हिन्दी के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 22 से 27 जून के बीच होगा। महिला शाखा के प्रवक्ता गणित, जीव विज्ञान, हिन्दी, इतिहास, नागरिक शास्त्र, संस्कृत और अंग्रेजी का इंटरव्यू 22 जून से चार जुलाई तक होगा। इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।