प्रयागराज : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेंगे त्रुटिहीन अंकपत्र
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2020 में शामिल 52.57 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को कोरोना काल में त्रुटिहीन अंकपत्र सह प्रमाणपत्र मिलेंगे।सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में स्थापित ग्रीवांस सेल में रिजल्ट घोषित होने के बाद प्राप्त शिकायतों और आपत्तियों के निस्तारण का ब्योरा मांगा है ताकि मूल अंकपत्र सह प्रमाणपत्र की छपाई से पहले ये संशोधन कर लिए जाएं। इससे छात्र-छात्राओं को मूल अंकपत्र में संशोधन के लिए महीनों बोर्ड कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे।कोरोना के कारण अंकपत्र सह प्रमाणपत्र की छपाई का काम शुरू नहीं हो सका है। यही कारण है कि पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाले अंकपत्र बच्चों को भेजे गए हैं ताकि उन्हें प्रवेश आदि में परेशानी न हो। रिजल्ट घोषित होने के एक दिन बाद 28 जून से सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रीवांस सेल भी सक्रिय हो गई है। इस बार छात्र या माता-पिता के नाम में तो बहुत कम गड़बड़ी है क्योंकि परीक्षा से पहले वेबसाइट खोलकर संशोधन का मौका दे दिया गया था।लेकिन इस बार कोरोना के कारण एक मूल्यांकन केंद्र से दूसरे में कॉपियों को भेजने के कारण कई छात्रों के रिजल्ट अपूर्ण हैं। एक से दूसरे स्कूल कॉपी भेजने में मिसिंग हो गई और अंकपत्र में विषय का नंबर नहीं चढ़ पाया।
दिए निर्देश
सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने पांचों क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिवों को निर्देश दिया है कि टैबुलेशन रजिस्टर और छात्र-छात्राओं के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र आदि त्रुटि रहित मुद्रित हों इसके लिए ग्रीवांस सेल के माध्यम से जो भी शिकायतें/आपत्तियां प्राप्त हुई हैं उनका निराकरण करके इसके साथ ही कार्यालय स्तर पर यदि कोई संशोधन आदि अवशेष हों तो उनकी एडवाइज तैयार कराकर उसे प्रमाणित करते हुए तत्काल संबंधित कम्प्यूटर फर्मों को उपलब्ध करा दिए जाएं।