एसआईटी, एसटीएफ और एडीएम की समिति कर रही जांच
बेसिक शिक्षा निदेशक ने सूचना न देने पर जताई नाराजगी
एडी बेसिक ने बीएसए को पत्र जारी कर दी चेतावनी
पुनीत कुमार मिश्र, संतकबीरनगर जिले में फर्जी शिक्षकों की पहचान के लिए चल रहे प्रमाण पत्रों की जांच रिपोर्ट और पकड़े गए फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की सूचना शिक्षा निदेशक बेसिक ने 13 बार पत्र लिखकर मांगी। लेकिन विभाग ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी।इससे नाराज शिक्षा निदेशक बेसिक ने एडी बेसिक को बीएसए कार्यालय में शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच प्रकिया की पूरी सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। एडी बेसिक ने बीएसए को तीन दिन के अंदर पूरी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट न मिलने पर पूरे मामले से शासन को अवगत कराने की चेतावनी दी गई है। प्रदेश के कई जिलों में फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की धड़-पकड़ जारी है। इसी के तहत जिले में वर्ष 2010 से अब तक नियुक्ति शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है। यह जांच एसटीएफ, एसआईटी और एडीएम की अध्यक्षता में बनी समिति कर रही है। जून माह में एसटीएफ की रिपोर्ट पर सात शिक्षकों को बर्खास्त कर केस दर्ज कराया गया था। जांच प्रकिया की पूरी रिपोर्ट शासन ने भी मांगी थी। शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बीएसए को पत्र लिखकर शिक्षकों की जांच प्रक्रिया की पूरी रिपोर्ट मांगी थी। उन्होंने 24 जून, 29 जून, 30 जून को दो पत्र, एक जुलाई को दो पत्र, दो जुलाई को दो पत्र, तीन जुलाई, छह जुलाई, सात जुलाई, आठ जुलाई, 10 जुलाई को पत्र जारी कर जांच प्रगति की पूरी रिपोर्ट बीएसए से मांगी थी पर बीएसए कार्यालय ने एक भी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा निदेशक को उपलब्ध नहीं कराई। जिसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशक ने एडी बेसिक को पत्र जारी कर शिक्षकों पर हुई कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट तलब की है। एडी बेसिक बस्ती मंडल केएस वर्मा ने बीएसए से तीन दिन के बाद जांच रिपोर्ट की पूरी आख्या तलब की है।
फर्जी शिक्षकों की पहचान चल रही है। सात लोगों की पहचान हुई और कार्रवाई भी हुई। जो भी जांच रिपोर्ट है उसकी पूरी सूचना भेज दी जाती है। एडी बेसिक ने जो भी आख्या मांगी है उसे उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच भी जल्द ही पूरी हो जाएगी।- सत्येंद्र कुमार सिंह, बीएसए