नई दिल्ली : सीबीएसई के नतीजे 15 जुलाई तक, मेरिट लिस्ट पर संशय
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक जारी कर देगा। काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की तरह सीबीएसई भी मेरिट लिस्ट जारी न करने का फैसला ले सकता है।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के चलते एवरेज मार्केटिंग के जरिये बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। संभव है कि बोर्ड असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष मेरिट लिस्ट न जारी करे और नही टॉपर्स का एलान करे। हालांकि जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने कहा कि बोर्ड ने अभी टॉपर्स की लिस्ट जारी करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।