प्रयागराज : यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर के अंक सह प्रमाणपत्र 15 अगस्त तक वितरित करने की तैयारी।
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2020 के अंक सह प्रमाणपत्र अब 15 अगस्त तक वितरित करने की तैयारी है। इंटर के प्रमाणपत्र 15 जुलाई से वितरण की तैयारी थी लेकिन, अब तक छपकर क्षेत्रीय कार्यालयों में ही नहीं पहुंच सके हैं। अफसरों का कहना है कि वेबसाइट से सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर के प्रमाणपत्र वितरित किए जा रहे हैं इसलिए छात्र-छात्राओं को समस्या नहीं हो रही है। बोर्ड प्रशासन ने 27 जून को दावा किया था कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण प्रमाणपत्र छपने में विलंब हो रहा है। तैयारी थी कि 15 जुलाई से इंटर और 31 जुलाई से हाईस्कूल के अंक सह प्रमाणपत्र जिलों में वितरित कराए जाएंगे। यह समय सारिणी गड़बड़ा गई है। अभी तक क्षेत्रीय कार्यालय में अंक सह प्रमाणपत्र प्रिंट होकर नहीं पहुंच सके हैं। अफसरों का कहना है कि 22 जुलाई से इंटर के प्रमाणपत्र क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद अगस्त के पहले सप्ताह में हाईस्कूल के अंक सह प्रमाणपत्र कार्यालय पहुंचेंगे। बोर्ड व क्षेत्रीय कार्यालय दोनों प्रमाणपत्र एक साथ ही वितरित करने के लिए जिलों को भेजेंगे। तैयारी है कि 15 अगस्त तक इनका वितरण हर जिले में शुरू हो जाए। अपर सचिव शिव प्रकाश द्विवेदी का कहना है कि शासन के निर्देश पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए डिजिटल अंकपत्र सभी जिलों में वितरित किए जा रहे हैं।
22 जुलाई तक प्रमाणपत्र क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने की उम्मीद।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...