प्रयागराज : जुलाई-17 से जून-20 तक रिटर्न भरने पर लेट फीस 500 से अधिक नहीं
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:ऐसे व्यापारी जो जुलाई 2017 के बाद किसी भी कारण से अपना जीएसटीआर3बी नहीं भर पाए हैं, उन्हें सरकार ने बड़ी राहत दी है। ऐसे व्यापारियों को अब रिटर्न दाखिल करने पर 500 रुपये से अधिक लेट फीस नहीं देनी होगी।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने बताया कि ऐसे तमाम व्यापारी थे जो एक जुलाई 2017 के बाद अपना जीएसटीआर-3बी किसी कारण नहीं भर पाए थे। लेकिन भरना चाह रहे थे। इस बीच सरकार ने अपना पोर्टल बंद रखा। पोर्टल बंद होने के साथ ही लेट फीस भी बहुत ज्यादा थी।इससे व्यापारियों को परेशानी हो रही थी। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स जीएसटी काउंसिल और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं कस्टम विभाग ने लगातार मांग रखी थी कि जुलाई 2017 से जनवरी 2020 तक रिटर्न दाखिल करने की छूट 30 सितंबर तक दी जाए। कैट अध्यक्ष ने बताया कि इस पर सरकार ने शुक्रवार को आदेश दिया कि जुलाई 2017 से जून 2020 तक का रिटर्न दाखिल करने वालों को लेट फीस 500 रुपये से अधिक नहीं देनी होगी। यह व्यापारियों के लिए बड़ी राहत है।