कानपुर : 17 हजार शिक्षकों के दस्तावेजों की होगी जांच
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 12 हजार से अधिक शिक्षकों की तीन स्तरों पर जांच होगी इसमें अब शक्षामित्रों और अनुदेशकों को भी शामिल कर लिया गया है। अंतिम सत्यापन आधार से होगा। पहले चरण की जांच प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। उधर, माध्यमिक के करीब पांच हजार शिक्षकों की जांच के लिए भी दस्तावेज जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रधानाचार्यों को शनिवार तक प्रत्येक शिक्षकों के पूरे दस्तावेज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने होंगे। एक के ही पत्राजात से कई स्थानों पर नौकरी, डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि, आगरा और संपूर्णानन्द संस्कृत वैवि के फर्जी प्रमाणपत्रों से की जा रही नौकरी जैसे मामले सामने आने के बाद बड़े स्तर पर जांच का फैसला लिया गया है। अब नए सिरे से सभी परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जानी है।