प्रयागराज : यूपीपीएससी पीसीएस-2018 पीसीएस के इंटरव्यू को लेकर उहापोह की स्थिति
शनिवार और रविवार को बंदी के निर्णय से अभ्यर्थियों में बढ़ा असमंजस
प्रदेश में 55 घंटे की बंदी के कारण टल चुके हैं दो दिनों के इंटरव्यू
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में 55 घंटे की बंदी के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस-2018 के शुरुआती दो दिनों 13 एवं 14 जुलाई को प्रस्तावित इंटरव्यू स्थगित कर चुका है। अब हर शनिवार एवं रविवार को बंदी की घोषणा के बाद आगामी इंटरव्यू के आयोजन को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को आयोग कार्यालय खुलने पर स्थिति स्पष्ट हो सकती है।पीसीएस-2018 का इंटरव्यू 13 जुलाई से शुरू होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण 13 एवं 14 जुलाई को प्रस्तावित इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया। दोनों इंटरव्यू क्रमश: 10 एवं 11 अगस्त को होंगे। पीसीएस-2018 का इंटरव्यू अब 15 जुलाई से शुरू होगा, जो 31 जुलाई तक प्रतिदिन चलेगा। इस दौरान दो शनिवार एवं दो रविवार पड़ेंगे। आयोग ने बंदी के कारण 13 जुलाई (सोमवार) और 14 जुलाई (मंगलवार) का इंटरव्यू इसलिए स्थगित कर दिया, क्योंकि इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अन्य राज्यों और प्रदेश के दूर-दराज के जिलों से अभ्यर्थियों को प्रयागराज आना है।ऐसे में सोमवार एवं मंगलवार को प्रस्तावित इंटरव्यू के आयोजन को लेकर भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है। 31 जुलाई के बाद चार से सात अगस्त तक और फिर 10 (सोमवार) एवं 11 अगस्त (मंगलवार) को इंटरव्यू होना है। प्रदेश सरकार की ओर से हर शनिवार एवं रविवार को बंदी की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों के बीच इस बात को लेकर असमंजस है कि बाकी के इंटरव्यू समय से पूरे कराए जा सकेंगे या नहीं। अभ्यर्थियों को अब सोमवार को आयोग का कार्यालय खुलने का इंतजार है, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।
*एपीओ मुख्य परीक्षा पर भी असमंजस*
सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) की मुख्य परीक्षा 18 एवं 19 जुलाई को प्रस्तावित है। परीक्षा लखनऊ में होनी है। 18 जुलाई को शनिवार और 19 जुलाई को रविवार है। ऐसे में एपीओ मुख्य परीक्षा के आयोजन को लेकर भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
*अभिलेख सत्यापन पर भी संशय*
यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत अभिलेख सत्यापन से वंचित रह गए चयनित अभ्यर्थियों को एक अन्य मौका देते हुए 13, 14, 15, 16 जुलाई को अभिलेख सत्यापन कराने का निर्णय लिया था। लॉकडाउन के कारण 13 एवं 14 जुलाई को प्रस्तावित इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया, जो अब क्रमश: 20 एवं 21 जुलाई को होगा। इन दोनों नई तिथियों में भी क्रमश: सोमवार एवं मंगलवार का दिन है।