विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालय स्कूल अभी बंद चल रहे हैं लिहाजा समग्र शिक्षा अभियान के तहत होने वाले सभी तरह के कामों की तैयारी करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने अभी वित्तीय मंजूरी नहीं दी है लेकिन महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है कि मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य समेत अन्य योजनाएं शुरू कर दी जाएंगी और इसे दिसम्बर 2020 तक पूरा किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि जिला परियोजना समिति ने चारदीवारी, अतिरिक्त कक्षा समेत कई प्रस्ताव भेजे हैं। उसकी तैयारी शुरू दें।जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नियमानुसार की जाए। जहां पर जर्जर भवन था, वहां पर नवनिर्माण प्राथमिकता पर रखते हुए करवाया जाए। जमीन का समतलीकरण करवा लिया जाए। यदि अवैध कब्जा है उसे मुक्त करा लिया जाए। यदि स्कूल में बिजली नहीं है उसकी योजना तैयार की जाए। पोल 40 मीटर से ज्यादा दूर है तो विद्युत समायोजन के लिए पावर कॉर्पोरेशन से बजट लेकर राज्य परियोजना कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त किया जाए। फर्नीचर के लिए कक्षावार विद्यार्थियों की सूची तैयार की जाए और अपना मांगपत्र नए सिरे से तैयार किया जाए क्योंकि जरूरी नहीं कि पिछले वर्ष की छात्र संख्या के बराबर इस बार भी विद्यार्थी पंजीकृत हों। यदि विद्यार्थी कम हो गए हों तो फर्नीचर की मांग भी कम होगी।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...