लखनऊ : सफल न होने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा परीक्षा का मौका, स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का मामला, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने विवि से 23 जुलाई तक मांगी कार्ययोजना
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर बीते एक महीने से चल रही ऊहापोह की स्थिति बृहस्पतिवार को स्पष्ट कर दी है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है तो उसे संबंधित कोर्स या विषय में विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। विवि अपनी और छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष परीक्षाएं करा सकते हैं। लेकिन यह विशेष परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2019-20 में केवल एक बार ही होगी।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर में बैकलॉग के तहत आने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं ऑफलाइन या ऑनलाइन अनिवार्य रूप से कराई जाएंगी। उपमुख्यमंत्री ने राज्य विवि को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विवि का सत्र नियमित रखने और विद्यार्थियों के भविष्य एवं आवश्यकता को ध्यान में रखकर परीक्षा कार्यक्रम और अपनी कार्य योजना 23 जुलाई तक शासन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।