न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज एलटी ग्रेड के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 31 जुलाई तक शुरू करा दी जाएगी। चयन के बावजूद नियुक्ति मिलने में हो रही देरी से नाराज एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को यह आश्वासन अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा (राजकीय) अंजना गोयल ने दिया है। अभ्यर्थी सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे थे।निदेशालय में इन दिनों एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद 13 विषयों में चयनित 4244 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग कराकर नियुक्तिपत्र जारी किया जाना है। अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि अन्य शिक्षक भर्तियों की तरह इसमें भी काउंसलिंग कराकर नियुक्ति दी जाए और इसके साथ ही अभिलेखों का सत्यापन कराया जाए, लेकिन निदेशालय इसके लिए तैयार नहीं है। वह अच्छी तरह से जांच-परख करने के बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति देना चाहता है। सत्यापन में वक्त लगने के कारण अभ्यर्थियों का सब्र टूट रहा है।नतीजा कि सोमवार को एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी धरना-प्रदर्शन करने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहुंच गए।संयोजक विक्की खान का कहना है कि अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक अंजना गोयल के साथ हुई वार्ता के दौरान यह आश्वासन मिला है कि 31 जुलाई तक काउंसलिंग शुरू करा दी जाएगी और अभ्यर्थियों से विद्यालयों का विकल्प भरवाने के बाद उन्हें नियुक्तिपत्र जारी कर दिया जाएगा।उधर, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत पेपर लीक मामले में फंसे हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी कराने को लेकर भी एलटी समर्थक मोर्चा ने प्रयास तेज कर दिए हैं। विक्की खान के मुताबिक प्रशासन के अफसरों ने बताया है कि मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद आयोग के अध्यक्ष रिजल्ट पर निर्णय लेंगे। इस मामले में एलटी समर्थक मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल 10 जुलाई को वाराणसी के एसएसपी से मिलकर चार्जशीट शीघ्र दाखिल किए जाने की मांग करेगा।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...