प्रयागराज : यूपी बोर्ड स्क्रूटनी के लिए आए 55 हजार से अधिक आवेदन
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में स्क्रूटनी के लिए 71 विषयों में 55647 आवेदन आए हैं। हाईस्कूल और इंटर में सर्वाधिक 13144 आवेदन गणित में स्क्रूटनी के लिए आए हैं। यूपी बोर्ड को यह आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। आवेदन मिलने के बाद अब स्क्रूटनी का काम शुरू किया जाएगा।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा-2020 में 15 विषयों स्क्रूटनी के लिए 12628 ऑनलाइन आवेदन आए हैं। इनमें सर्वाधिक 4084 आवेदन गणित में स्क्रूटनी के लिए आए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 में स्क्रूटनी के लिए 56 विषयों में 43019 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इंटरमीडिएट में भी गणित में सर्वाधिक 9060 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इंटरमीडिएट प्रमुख रूप से अंग्रेजी में स्क्रूटनी के लिए 8332, भौतिक विज्ञान में 8116, रसायन विज्ञान में 6642, सामान्य हिंदी में 3566, जीव विज्ञान में 1406, इतिहास में 618, हिंदी में 449, एजूकेशन में 363, संस्कृत में 286, इकोनॉमिक्स में 271, समाजशास्त्र में 253, बैंकिंग में 238, भूगोल में 186, होम साइंस में 141, कंप्यूटर में 81 आवेदन प्राप्त हुए हैं।उधर, हाईस्कूल परीक्षा-2020 में गणित के बाद दूसरे नंबर पर स्क्रूटनी के लिए 1752 आवेदन विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के आए हैं। इसके अलावा अंग्रेजी में स्क्रूटनी के लिए 1658, सोशल साइंस में 1609, हिंदी में 1419, ड्राइंग में 928, संस्कृत में 665, कंप्यूटर में 214, होम साइंस में 170, उर्दू में 48,कॉमर्स में 38, एग्रीकल्चर में 34, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल में पांच और ईएलई हिंदी एवं म्यूजिक वोकल में दो-दो आवेदन प्राप्त हुए हैं।