हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | यूपी बोर्ड के रिटायर उपसचिव (प्रशासन) की कोरोना से मौत हो गई। तीन दिन पहले वह एसआरएन अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके अलावा शुक्रवार को जिले 67 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है। इनमें कॉल्विन अस्पताल का एक लैब टेक्नीशियन एवं सीएमओ कार्यालय के दो कर्मचारी शामिल हैं।राजरूपपुर के रहने वाले 68 वर्षीय गुरुदयाल यूपी बोर्ड में उपसचिव (प्रशासन) पद से रिटायर थे। 15 जुलाई को वह कोरोना पॉजिटिव आए थे। एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें डायबिटीज के साथ निमोनिया भी हुआ था। गुरुवार रात करीब दस बजे वेंटिलेटर पर रखा गया। शुक्रवार को दिन में साढ़े दस बजे गुरुदयाल ने दम तोड़ दिया। शव का पूरे प्रोटोकॉल के साथ फाफामऊ में अंतिम संस्कार कर दिया गया।कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि शुक्रवार को पॉजिटिव आए लोगों में कॉल्विन अस्पताल में कार्यरत एक लैब टेक्नीशियन भी शामिल हैं। लैब टेक्नीशियन के संक्रमित होने पर अस्पताल की लैब को सील करा दिया गया। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ लिपिक एवं एक एसीएमओ के ड्राइवर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। सिविल लाइंस के एक व्यवसायी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है। संक्रमित आए अन्य लोगों में तकरीबन सभी शहरी है। सूबेदारगंज के एक परिवार से तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...