लखनऊ : अब जिलों में डायट पर भी रख सकेंगे दो गाड़ियां, आदेश जारी, हर जिले को 8 महीने के लिए 36000 रुपए की दर से दी गई धनराशि
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय अब जिला व शिक्षा संस्थानों (डायट) को दो वाहन किराए पर दिए जाएंगे। पर्यवेक्षण व अन्य कामों के कारण डायट की जिम्मेदारियां बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है। डायट प्राचार्य और उप प्राचार्य के लिए दो गाड़ियां किराए पर ली जाएंगी। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है और इसके लिए हर जिले को 5,76,000 रुपये दिए गए हैं।स्कूलों में शिक्षकों को सहयोग देने के लिए भी डायट मेंटर इन्हीं गाड़ियों का इस्तेमाल करेंगे। ये आदेश मार्च 2021 तक लागू होगा और 8 महीने के लिए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट जारी किया गया है। इन वाहनों के लिए 36 हजार रुपये की दर से धनराशि दी जाएगी जिसमें ड्राइवर, वाहन रखरखाव व अन्य खर्चे शामिल हैं। इसके लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इसमें बीएसए, वित्त व लेखाधिकारी व मुख्यालय स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे। जेम पोर्टल के माध्यम से एजेंसी का चयन किया जाएगा। इन वाहनों से विकासखण्डों में होने वाले कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण किया जाएगा। वहीं अन्य परीक्षाओं की मॉनिटरिंग के लिए भी इन्हीं का इस्तेमाल होगा।