महराजगंज : 80 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण होगा
-आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के माध्यम से जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा काम
महराजगंज। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत अब महराजगंज जिले में 31 अक्तूबर तक 80 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण होगा। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण से जहां जरूरतमंदों को काम उपलब्ध कराया जा सकेगा, वहीं उसके बन जाने के बाद बच्चों को प्रारंभिक दौर में वहां शिक्षा भी दी जा सकेगी।
शासन द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत चयनित जिले महराजगंज में प्रवासी श्रमिकों व जरुरतमंदों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जा रही है। मंशा है कि उन्हें अधिक से अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इसके तहत जिम्मेदारों ने पूरे जिले में पहले 41 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की योजना थी, जिसे अब बढ़ाकर 80 कर दी गई है। केंद्र के बनने से प्रवासी श्रमिकों को गांव में ही श्रमिकों को रोजगार मिलेगा, वहीं केंद्र के बनने से गांव के छोटे बच्चे व महिलाओं को भी वहां पर राहत मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि जिले में बनने वाले 80 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से प्रवासियों व जरूरतमंदों को रोजगार प्रदान करने की पहल की जाएगी। मिठौरा, बृजमनगंज, नौतनवां, निचलौल व सिसवां में आठ-आठ, परतावल में सात, सदर, घुघली, लक्ष्मीपुर, पनियरा व फरेंदा में छह-छह तथा धानी में तीन केंद्र बनाए जाने हैं। केंद्र के निर्माण में श्रमिकों के मजदूरी का भुगतान मनरेगा योजना से किया जाएगा।