महराजगंज : यूनिफार्म के लिए जारी हुई 9.85 करोड़ की धनराशि
महराजगंज। परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में अध्ययनरत जिले के 219063 विद्यार्थियों के यूनिफार्म के लिए 75 प्रतिशत धनराशि शासन ने जारी कर दी है। जिले को यूनिफार्म की धनराशि के रूप में कुल नौ करोड़ 85 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं।
शासन ने जिले केेे परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में अध्ययनरत 117194 छात्राएं, अनुसूचित जाति के 33036 व अनुसूचित जनजाति के 384 छात्रों तथा बीपीएल वर्ग के 68449 छात्रों को दो-दो सेट यूनिफार्म देने की व्यवस्था बनाई है। इसके तहत विभिन्न वर्ग के इन 219063 विद्यार्थियों के दो-दो सेट यूनिफार्म के रूप में शासन द्वारा कुल लगभग 13.14 करोड़ रुपये धनराशि विभाग को दी जानी है। 75 प्रतिशत धनराशि के रूप में 450 की दर से शासन ने जिले के लिए 9 करोड़ 85 लाख रुपये भी जारी कर दिया है। उक्त धनराशि से विद्यार्थियों के लिए दो-दो सेट यूनिफार्म क्रय किए जाने का निर्देश है। यह भी कहा गया है कि 25 फीसदी धनराशि के रूप में 150 रुपये की दर से भुगतान यूनिफार्म को प्राप्त होने के उपरांत किया जाएगा। बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि धनराशि के रूप में विभाग को 9.85 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं। अवशेष धनराशि का भुगतान यूनिफार्म के आपूर्ति के बाद होगा।
दो सेट के रूप में 600 की दर से होना है भुगतान
विद्यार्थियों को दो सेट यूनिफार्म के लिए कुल 600 की दर से धनराशि जारी की गई है। 75 फीसदी धनराशि के मिलने के बाद अब यूनिफार्म की व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने की कवायद प्रारंभ की जाएगी।